कांकेर/रावघाट
रावघाट क्षेत्र में लोगों के बीच फूट डालने का प्रयास असफल दिख
युवा प्रकोष्ट के सारे सवालों का जवाब संघर्ष समिति ने दिया
आज दिनांक 2809 2023 को ग्राम बैहासालहेभट स्कूल मैदान में युवा प्रकोष्ट समिति, रावघाट के बैनर तले में बैठक रखा गया था, जिसमें रावघाट संघर्ष समिति और राजाराव विकास समिति को बुलाया गया था । बैठक में राजाराव समिति के पदाधिकारीगण डर के कारण स्थल में उपस्थित ही नहीं हुए। वहीं रावघाट संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोमनाथ उसेंडी ने अपना डाकूमेट प्रूफ लेकर युवा प्रकोष्ट और अन्य ग्रामीणों के सवालों के खुल कर पूरे पूरे जवाब दिए ।
इस बातचीत से स्पष्ट हो गया कि रावघाट संघर्ष समिति पूरे हक अधिकार की लड़ाई लड़कर अपने हक दिलाने जा रही है, और ये ही सही विकास की बातें कर रही है। आज संघर्ष से जुड़े प्रभावित ग्रामों की संख्या 37 गांवो की हो गई है। संघर्ष समिति के निरंतर प्रयासों से ही आज अंतागढ़ जा रही रोड पर ट्रक रुके हुए हैं, और उसके चौड़ीकरण की भी बात हो रही है, ताकी क्षेत्र के लोगो को परेशानी नहीं हो। भैंसगांव दंडकवन में स्कूल और अस्पताल के लिए जगह चयनित कर, इस पर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कराना भी रावघाट संघर्ष समिति के अथक प्रयासों के कारण ही हुआ है। रावघाट संघर्ष समिति पूरे रावघाट क्षेत्र में हक और अधिकार दिलाने में जुटी हुई है और विकास समिति केवल झूठी बातें कर रही है। विकास समिति से जुड़े हुए लोग सारे बाहरी व्यक्ति है और बीएसपी के सारे लोग है।
रावघाट संघर्ष समिति ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि विकास समिति का गठन लोगों को भ्रमित करने के लिए और हम लोगों में फूट डालने के लिए ही किया गया है, परंतु हमे एकजुट होकर ही अपने अधिकारों के लिए लड़ाई करनी होगी। अगर हम बिखर गए, तो कमजोर हो जाएंगे और अन्य माइनिंग क्षेत्रों की तरह अपने हकों से वंचित हो जाएंगे।
इस अवसर पर पूरे क्षेत्र की जनता और जनपद पंचायत सदस्य कोलर क्षेत्र श्रीमती दंतेश्वरी वेट्टी , ग्राम पंचायत फुलपाड़ सरपंचपति श्री सुनील नुरेटी, ग्राम पंचायत बैहासालहेभट सरपंच निलेश्वरी दुग्गा, भैंसगांव सरपंच सोनूराम उसेंडी, कोलर उपसरपंच बिसोद नाग, तालाबेड़ा सरपंच चंदेल कुमेटी, मगतासाल्हेभाट सरपंचपति केशव कुमेटी , कोसरोडा सरपंच सुशीला नुरेटी एवं बंशीलाल, है संतोष, चेनसिह, गायता, पटेल , मांझी, कोटवार और अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।