बसंत नगर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया गया
भानुप्रतापपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्राथमिक शाला, बसंत नगर नारायणपुर के विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा विद्यालय से रैली निकालकर पूरे ग्राम में भ्रमण किया। जिसमें ग्राम के प्रत्येक घर से माता बहनों ने रैली का स्वागत एवं रैली में कलश का पूजा करते हुए अपने घर से कलश में मिट्टी इकठ्ठा किया गया। रैली भारत माता की जयकारे के साथ वार्ड में भ्रमण कराया गया जिसमें प्रत्येक घर से माता बहनें रैली के साथ जुड़ते चले गयें जिससे रैली विशाल जन समुदाय के साथ ग्रामवासी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक ने पालकों और बच्चों को जागरूक करते हुए देश की महत्ता का वर्णन किया।